अहमदाबाद। गुजरात में 15 अगस्त तक बड़े आतंकी हमले की संभावना जताई गई है. सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कई आतंकियों के गुजरात में होने के इनपुट मिले है. ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकी गुजरात में साल 2008 जैसा हमला दोहरा सकते है. सुरक्षा एजेंसियों का इनपुट मिलते ही गुजरात पुलिस सतर्क हो गई है.
12 फरवरी की खबर के मुताबिक, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी किया था. आईबी ने अलर्ट जारी कर कहा था कि आतंकवादी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को उड़ा सकते हैं. इस वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकी कई बम धमाके कर सकते हैं. आईबी के अलर्ट पर गुजरात सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा सख्त कर दी है. इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.
मालूम हो कि अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था. नर्मदा नदी में साधु बेट द्वीप पर निर्मित यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.