सुल्तानपुर। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गाँधी एक बार फिर अपने बिगड़े बोल के कारण सुर्खियों में आईं हैं। जानकारी के मुताबिक मेनका सुल्तानपुर दौरे के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में जिले के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहीं थीं। इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग से मिलीं। जिसके बाद उन्होंने इलाके में विद्युत समस्या पर सवाल खड़ा करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ को न सिर्फ़ खरी खोटी सुनाई बल्कि उन्हें जमकर ज़लील भी किया और साथ ही कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी भी दे डाली।
सुल्तानपुर : बिजली विभाग की शिकायतों का निपटारा न होने पर मेनका गांधी ने ली एसडीओ की क्लास pic.twitter.com/kVwAVCPetp
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) July 28, 2019
दरअसल, मेनका गाँधी ने इस बैठक में एक गाँव में बिजली व्यवस्था को लेकर की गई शिकायत पर कई सवाल-जवाब किए। उन्होंने कहा उनके पास 4 से 5 हजार शिकायतें आतीं है, जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत बिजली विभाग की होती है।
बैठक के दौरान जब मेनका गांधी को आया गुस्सा, भरी सभा में #SDO को जमकर सुनाई खरी-खोटीhttps://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/maneka-gandhi-uprooted-sdo-in-a-meeting-held-scolding-1030994 … #ManekaGandhi