नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान इन दिनों अपने बयानों को लेकर चौतरफा घिरे हुए हैं. सदन में सांसद रमा देवी पर टिप्पणी करने के बाद बीजेपी के अलाव अन्य कई दलों के सांसद लगातार उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही रमा देवी से मांफी मांगने की बात भी कह रहे हैं. लेकिन अब उनके समर्थन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी उतर गए हैं.
जीतनराम मांझी ने आजम खान की विवादित टिप्पणी पर उनका समर्थन किया है. और कहा है कि आजम खान ने किसी तरह का विवादित बात नहीं कही है. उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है.
#WATCH Hindustani Awam Morcha leader& ex Bihar CM Jitan Manjhi: When brother sister meet they kiss, is it equal to sex? Mother kisses son, son kisses mother,is it sex? Azam Khan's remark(on BJP's Rama Devi) is being misinterpreted. So he should apologize but not resign (27.7) pic.twitter.com/bOUzxbH9rX
— ANI (@ANI) July 28, 2019
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या बेटा जब मां को चुमता है तो क्या वह सेक्स है? या फिर मां बेटे को चुमती है तो क्या वह सेक्स है? उसी तरह आजम खान का कहना भी उसी तरीके से था और उसी भाव से था. लेकिन इसका गलत मतलब निकाला जा रहा है.
वहीं, मांझी के आजम खान की समर्थन पर भी राजनीति शुरू हो गई है. क्योंकि आजम खान के बयानों की निंदा आरजेडी से लेकर बीएसपी और टीएमसी के नेता तक कर चुके हैं. राबड़ी देवी ने भी इस बयान की निंदा की थी. लेकिन आरजेडी की सहयोगी दल के नेता मांझी ने अब आजम खान के बयानों का समर्थन कर नया राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर दिया है.