अर्जुन अवॉर्ड के लिए धाविका दुतीचंद और खेल रत्न के लिए टीम इंडिया के स्पिनर रहे हरभजन सिंह के नाम खारिज कर दिए गए हैं. खेल विभाग की ओर से इनके नाम देर से भेजे जाने के कारण खारिज किए गए हैं. खेल मंत्रालय के अनुसार, इन दोनों खिलाड़ियों के नाम डेडलाइन मिस हो जाने के कारण खारिज किए गए हैं.
मंत्रालय के अनुसार खासकर दुतीचंद का नाम तय समय सीमा के बाद आया और उनके जीते गए मेडल का ऑर्डर भी सही से नहीं भेजा गया. इसलिए उनके नाम खारिज किया गया है. उधर दुती चंद ने अपना नाम खारिज होने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भेंट की.
दुती चंद ने कहा, मैंने सीएम से मुलाकात कर, उनसे अपना नाम दोबारा भेजे जाने की बात कही है. उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि वह नाम भेजेंगे. अभी इसमें देरी नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मैं अपनी आगामी प्रतियोगिताओं पर ध्यान लगाऊं. मैंने अभी हाल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है. ऐसे में मुझे लगता है कि मेरा नाम अर्जुन अवॅार्ड के लिए भेजा जाना चाहिए.