लखीमपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से खबर आई है कि वहाँ फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गाँव में कुछ मुस्लिमों की भीड़ ने शिव मंदिर पर हमला किया है। गली के बीच से नाली निकालने को लेकर यह विवाद हुआ बताया जा रहा है, जिस पर हिंदू संगठनों द्वारा काफ़ी नाराज़गी जताई है। हालाँकि पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्थानीय हिन्दुओं में असंतोष बरकरार है।
मंदिर के सामने निकाली नाली
मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार (जुलाई 6, 2019) को मंदिर के पड़ोस में रहने वाले नासिर खान और शराफत खान गाँव के शिव मंदिर की ओर नाली खोदने लगे, जिस पर सूघर सिंह ने विरोध किया। सूघर सिंह ने शिव मंदिर पर दो महीने पहले ही प्लास्टर करवाया था। पत्रिका की खबर के अनुसार मामले को बिगड़ता देख नासिर खान और शराफत खान ने इसे सम्प्रदायिक रूप दे दिया, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग वहाँ फावड़ा लेकर आ गए और मंदिर पर हमला करने लगे। वहीं, सुदर्शन न्यूज के मुताबिक वसीम, शराफत और नासिर नामक हमलावरों ने मंदिर को न केवल क्षतिग्रस्त किया बल्कि मंदिर के शिवलिंग को भी बाहर फेंक दिया।
इसके अलावा सुदर्शन न्यूज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सूघर सिंह ये बताते हुए दिख रहे हैं कि घटनास्थल पर वसीम खान नाम का एक शख्स आया था। सूघर सिंह के मुताबिक वसीम ने बोला, “मंदिर तोड़ दो। न ये झंझट (मंदिर) रहेगा और यहाँ का झंझट (नाली का) भी चला जाएगा।” इसके बाद ही समुदाय विशेष के लोगों ने मंदिर पर फावड़ा चलाया, और मंदिर का एक छज्जा टूट गया। सुदर्शन न्यूज़ को एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पुलिस के पहुँचने पर उन लोगों ने जगह की लीपा-पोती कर दी, लेकिन जब मीडिया पहुँची तो वहाँ वही क्षतिग्रस्त हालत थी।
सुदर्शन न्यूज़ के इस वीडियो में एक और स्थानीय निवासी इस घटना की जानकारी देते हुए बता रहे हैं कि मंदिर पर इससे पहले भी बहुत बार हमले हो चुके हैं, जिनके बाद पुलिस आई भी, और उसने नाली के विवाद को सुलझाते हुए पानी के निकास की व्यवस्था भी करवाई। लेकिन वसीम नामक शख्स (जिसे आपराधिक प्रवृत्ति का भी बताया जा रहा है) ने मुसलमानों को इकट्ठा करके मंदिर पर पुनः हमला करवा दिया। आरोप के अनुसार, वसीम ने कहा, ” इस मंदिर को जड़ से उखाड़ दो, जब मंदिर ही नहीं बचेगा तो विवाद खत्म हो जाएगा।” उस पर यह भी आरोप है कि उसने वहाँ बचे-खुचे एक-दो घरों में बसे हिंदुओं को भी भगा देने और घर पर कब्जा कर लेने की भी ललकार लगाई।
अब लखीमपुर में महादेव शिव मंदिर पर हमला. बाहर फेंक दिया शिवलिंग और पवित्र मन्दिर भी किया क्षतिग्रस्त.@kheripolice के थाना फ़रधान गांव गौरिया के मंदिर पर हमलावरों के नाम वसीम, सराफत, नासिर, राशिद व अन्य@myogiadityanath @dgpup @HMOIndia @AmitShah @narendramodi @AmitShahOffice pic.twitter.com/ekEIVBUyzp
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 7, 2019
पुलिस कार्रवाई से लोग असंतुष्ट
खेड़ी पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि मामले से संबंधित शिकायत के आधार पर वे अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही कर रहे हैं।
अब लखीमपुर में महादेव शिव मंदिर पर हमला. बाहर फेंक दिया शिवलिंग और पवित्र मन्दिर भी किया क्षतिग्रस्त.@kheripolice के थाना फ़रधान गांव गौरिया के मंदिर पर हमलावरों के नाम वसीम, सराफत, नासिर, राशिद व अन्य@myogiadityanath @dgpup @HMOIndia @AmitShah @narendramodi @AmitShahOffice pic.twitter.com/ekEIVBUyzp
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 7, 2019
लेकिन फिर भी लोगों में घटना के बाद बहुत गुस्सा और निराशा है। क्षुब्ध लोग पुलिस और प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
हिन्दू युवा वाहिनी के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने भी ट्विटर पर मामले को लेकर क्षोभ जताया।