नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम आज (गुरुवार को) आर्थिक सर्वे पेश करेंगे. पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार के लिए यह आर्थिक सर्वे काफी अहम रहेगा. आर्थिक सर्वे के बाद कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2019 (Budget 2019) पेश करेंगी.
आर्थिक सर्वे पेश करने से पहले केवी सुब्रमण्यम ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘अपना पहला और नई सरकार का भी पहला आर्थिक सर्वे संसद में गुरुवार को पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’
दरअसल, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को बजट से एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था के पिछले एक साल का रिपोर्ट कार्ड होता है. इसमें अगले वित्तवर्ष की नीति-निर्णयों के संकेत भी छिपे होते हैं.