नई दिल्ली। ओडिशा के पुरी में आज (4 जुलाई को) धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए तीर्थ नगरी पुरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज भगवान जगन्नाथ को रीति रिवाजों के साथ पुरी में रथ पर सवार किया जाएगा.
#WATCH: Devotees in large numbers have gathered in Puri for Jagannath Rath Yatra. #Odisha pic.twitter.com/thoNrGLelt
— ANI (@ANI) July 3, 2019
मान्यता के अनुसार इसके बाद उन्हें उनकी मौसी के घर गुंडिचा देवी के मंदिर के लिए रवाना किया जाएगा. इस रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंच गए हैं.
#WATCH: Home Minister Amit Shah and his wife Sonal Shah offer prayers at Lord Jagannath Temple in Ahmedabad, Gujarat. pic.twitter.com/QnowQcdqG5
— ANI (@ANI) July 3, 2019
वहीं गुजरात दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में पत्नी सोनल शाह के साथ भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. वह पत्नी के साथ अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे.
पुरी में भगवान जगन्नाथ का रथ शाम 4 बजे खींचा जाएगा. इसके पहले गुरुवार सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी. पुरी में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के तीन अलग-अलग रथ तैयार हो चुके हैं. तीनों भगवान के रथ खींचने के लिए दुनियाभर से हजारों श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं. बता दें कि बसंत पंचमी के दिन से ही भगवान के रथ बनाने का कार्य शुरू हो जाता है. ये रथ नीम के पेड़ की लकड़ी से बनाए जाते हैं.