अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) को लगता है कि शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर वह चोटिल नहीं होते तो अपनी टीम को जीत दिला सकते थे जिससे उनका करियर हार के साथ खत्म नहीं होता.
32 साल के गेंदबाज को पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.
हसन की गैरमौजूदगी में कप्तान गुलबदन नायब मैच के 45वें ओवर में गेंदबाजी की जिसमें इमाद वसीम ने 18 रन बटोरा और मैच अफगानिस्तान की पकड़ से निकल गया.
उन्होंने कहा, ‘‘पहले ओवर में मैंने शानदार गेंदबाजी की. मैं काफी रोमांचित और जोश से भरा था जिसके बाद मुझे लगा की मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है.’’
अपना दूसरा विश्व कप खेल रहे हसन ने कहा, ‘‘ मैं काफी भावुक हूं क्योंकि मैदान पर टीम को मेरी कमी खल रही थी और गेंद रिवर्स स्विंग भी हो रही थी. मैच का रुख बदल सकता था.’’