World Cup INDvsAFG: अफगानिस्तान को हराने में टीम इंडिया को आया पसीना, 11 रन से जीता मैच

आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में साउथैंपटन के द रोज बाउल मैदान पर भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने मैच अपने पक्ष करते हुए अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. केवल 225 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी और खुद को आखिरी ओवर तक मैच में बनाए रखा लेकिन टीम केवल 213 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 52 रन रहमत शाह ने 36 और कप्तान गुलबदीन नईब ने 27 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए, जबकि बुमराह, चहल और हार्दिक ने दो-दो विकेट लिए.

अफगानिस्तान  (46-49.5 ओवर)
46वें ओवर में राशिद ने चहल को चौका लगाया, उसके बाद चहल ने राशिद को स्टंप करा दिया. राशिद ने 14 रन बनाए. उसके बाद नबी ने बुमराह को छक्का लगाकर अफगानिस्तान के 200 रन पूरे गिए. बुमराह ने 8 रन दिए. इसके बाद शमी के ओवर में नबी एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद रीव्यू में बच गए.शमी ने ओवर में केवल तीन रन दिए. 49वें ओवर में बुमराह ने 5 रन दिए. इसके बाद  शमी की पहले गेंद पर ही नबी ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की इसके बाद नबी लॉन्ग ऑन पर हार्दिक को कैच दे बैठे. नबी 52 रन बनाकर आउट हुए. उसकी अगली गेंद पर आफताब आलम को और मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर हैट्रिक लेते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी. इकराम अली खिल 7 रन बनाकर नाबाद लौटे.

BCCI

@BCCI

And we march on – thump Afghanistan by 11 runs ????

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
2,916 people are talking about this
अफगानिस्तान  (41-45 ओवर)

41वें ओवर में मोहम्मद शमी ने 8 रन दिेए. हार्दिक पांड्या ने नजीबुल्लाह को चहल के हाथों कैच कराया. नजीब ने 21 रन बनाए. हार्दिक ने चार रन दिए. इसके बाद चहल ने तीन और फिर बुमराह ने 4 रन दिए. 45वें ओवर में नबी ने शमी को चौका लगाया. शमी ने 9 रन दिए. मोहम्मद नबी- 35 रन. राशिद खान- 10 रन.

36वें ओवर में कुलदीप ने 7 रन दिए. फिर शमी ने और कुलदीप ने 3-3 रन दिए. 39वें ओवर में शमी को नजीबुल्लाह ने चौका लगाया. ओवर में 8 रन आए और टीम के 150 रन पूरे हुए. 40वें ओवर में हार्दिक ने 6 रन दिए. मोहम्मद नबी- 25 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 16 रन.

अफगानिस्तान 130/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में बुमराह ने इस ओवर में 3 रन दिए. अगले ओवर में हार्दिक ने हार्दिक ने छह रन दिए. फिर नबी ने चहल को चौका लगाया. उसके बाद हार्दिक ने चार रन दिए. 35वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने असगर अफगान को बोल्ड कर अफागनिस्तान को एक और झटका दिया. असगर 8 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नबी- 15 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 0 रन.

अफगानिस्तान  (26-30 ओवर)
26वें ओवर में रहमत ने कुलदीप को चौका लगाया. 27वें ओवर में ओवर में अफगानिस्तान के 100 रन पूरे हुए. बुमराह के ओवर में 6 रन आए. रहमत शाह- 36 रन. इसके बाद कुलदीप ने दो रन दिए. 29वें ओवर में बुमराह ने इस ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी की. बुमराह ने पहले रहमत शाह को चहल के हाथों लपकवाया और उसके बाद शाहीदी को अपनी ही गेंद पर कैच किया. 30वें ओवर में हार्दिक ने अपने ओवर में एक रन दिया. मोहम्मद नबी- 0 रन. असगर अफगान- 1 रन.

21वें ओवर में रहमत शाह ने हार्दिक को एक चौका लगाया. उसके बाद शाहिदी ने कुलदीप को एक चौका लगाया. 23वें ओवर में चहल ने केवल एक रन दिया. फिर कुलदीप ने तीन रन दिए. 25वें ओवर में शाहीदी ने चहल को चौका लगाया. रहमत शाह- 25 रन. हशमतुल्लाह शाहिदी- 17 रन.

अफगानिस्तान 71/2 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में कुलदीप ने 4 रन दिए. टीम इंडिया को दूसरी सफलता हार्दिक ने 17वें ओवर में दिलाई. हार्दिक ने नईब को विजय शंकर के हाथों कैच कराया. नईब ने 27 रन बनाए. फिर 18वें ओवर में कुलदीप ने केवल एक रन दिया. हार्दिक ने यह ओवर मेडन फेंका. इसके बाद 20वें ओवर में कुलदीप ने केवल चार रन दिए.

अफगानिस्तान  (11-15 ओवर)
11वें ओवर में रहमत शाह ने चहल को चौका लगाया. उसके बाद नईब ने हार्दिक को लगातार दो चौके लगाए और अपनी टीम के 50 रन पूरे किए. हार्दिक ने ओवर में 12 रन दिए. 13वे ओवर में चहल ने केवल एक रन दिया. इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में एक रन दिया. चहल ने 15वें ओवर में भी एक ही रन दिया. गुलबदीन नईब- 24 रन. रहमत शाह- 11 रन

छठे ओवर में बुमराह ने केवल दो रन दिया. उसके बाद टीम इंडिया को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. शमी ने हजरतुल्लाह जजाई को 10 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. 8वें ओवर में बुमराह ने 5 रन दिए. इसके बाद चहल ने अपने पहले ओवर में तीन रन और हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए. गुलबदीन नईब- 10 रन. रहमत शाह- 5 रन

अफगानिस्तान 16/0 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने केवल एक रन दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में बुमराह ने पांच रन दिए. तीसरे ओवर में शमी की चौथी गेंद पर हजरतुल्लाह जजाई रीव्यू में एलबीडब्ल्यू होने से बच गए. शमी का ओवर मेडन रहा. बुमराह के ओवर में जजाई के ओवर से चौका निकला. ओवर में छह रन गए. 5वें ओवर में शमी ने चार रन दिए. गुलबदीन नईब- 2 रन. हजरतुल्लाह जजाई- 8 रन

अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत कप्तान गुलबदीन के साथ हजरतुल्लाह जजाई ने की. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका.

केदार यादव का कैच छूटा और उनकी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद नईब ने शमी को बोल्ड कर दिया. शमी 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केदार जाधव भी 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कुलदीप यादव- 1 रन. जसप्रीत बुमराह- 1 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Excellent bowling effort from Afghanistan! ?

They restrict the dangerous Indian lineup to 224/8 – can they chase it down to claim their first victory?

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
142 people are talking about this
भारत 219/6 (49 ओवर)

टीम इंडिया का छठा विकेट हार्दिक पाड्या का गिरा. हार्दिक ने आफताब आलम की गेंद पर विकेट के पीछे इकराम अली खिल को कैच दिया. हार्दिक ने 7 रन बनाए. केदार जाधव – 49 रन. मोहम्मद शमी- 1 रन.

भारत  213/5 (48 ओवर)
नईब के ओवर में 7 रन आए. केदार जाधव – 47 रन. हार्दिक पांड्या- 4 रन

राशिद खान के आखिरी ओवर में केदार जाधव रीव्यू में बच गए. राशिद खान ने केवल एक रन दिया. केदार जाधव – 43 रन. हार्दिक पांड्या- 1 रन

भारत 205/5 (46 ओवर)
केदार जाधव ने आफताब आलम को एक चौका और एक छक्का लगाया और टीम इंडिया के 200 रन पूरे किए. केदार जाधव – 43 रन. हार्दिक पांड्या- 1 रन

भारत  (41-45 ओवर)
41वें ओवर में राशिद खान ने केवल दो रन दिए. इसके अगले ओवर में मुजीब ने केवल दो रन दिए. आफताब आलम को केदार जाधव और धोनी ने एक-एक चौका लगाया. मुजीब के आखिरी ओवर में केवल दो रन आए. इसके बाद 45वें ओवर में राशिद खान के ओवर में केदार जाधव के आउट होते होते बचे उसके बाद एमएस धोनी को इकराम अली खिल ने स्टंप आउट कर दिया. केदार जाधव – 32 रन. हार्दिक पांड्या- 1 रन.

36वें ओवर में मुजीब ने केवल एक रन दिया. उसके बाद केदार जाधव ने राशिद खान को चौका लगाया. 38वें ओवर में धोनी ने नईब के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 7 रन आए. 39वें ओवर में राशिद खान ने तीन रन दिए. उसके बाद 40वें ओवर में धोनी ने नबी को चौका लगाया. ओवर में 9 रन आए. एमएस धोनी- 22 रन. केदार जाधव – 21 रन.

भारत 151/4 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में मोहम्मद नबी ने विराट कोहली को रहमत शाह के हाथों कैच कराया. विराट ने 67 रन की पारी खेली. उसके बाद रहमत शाह के ओवर में 2 रन आए. 33 वें ओवर में ओवर में नबी ने 5 रन दिए. इसके बाद मुजीब ने 3 रन दिए. 35वें ओवर में टीम इंडिया के 150 रन पूरे हुए. नबी ने एमएस धोनी- 8 रन. केदार जाधव – 11 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

NABI GETS THE BIG ONE!

Virat Kohli is gone for 67 ?

Embedded video

90 people are talking about this
भारत 133/3 (26-30 ओवर)

26वें ओवर में विराट कोहली ने राशिद खान को चौका लगाया. उसके बाद विजय शंकर को रहमत शाह ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. विजय रीव्यू में अंपायर्स कॉल में आउट करार दिए गए. विजय ने 29 रन बनाए फिर 28वें ओवर में राशिद खान ने केवल एक रन दिया. इसके बाद मोहम्मद नबी ने इस ओवर में तीन रन दिए. रहमत शाह ने 5 रन दिए. विराट कोहली- 66 रन. एमएस धोनी- 3 रन

21वें ओवर में ओवर में नबी ने 6 रन दिए. उसके बाद राशिद खान के ओवर में विराट कोहली ने अपने 50 रन पूरे किए. राशिद ने 7 रन दिए. 23वें ओर में रहमत शाह के पहले ओवर मे विजय शंकर ने चौका लगाकर टीम इंडिया के 100 रन पूरे किए. शाह के ओवर में 7 रन आए. अगले ओवर में राशिद खान ने 4 रन दिए. 25वें ओवर में रहमत शाह के ओवर में विजय शंकर ने एक चौका निकाला. विराट कोहली- 53 रन. विजय शंकर- 27 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

82 ⇨ 77 ⇨ 50*

Third consecutive half-century for

It’s his 93rd 50-plus score in ODI cricket! |

View image on Twitter
93 people are talking about this
भारत  (16-20 ओवर)

16वें ओवर में नईब ने 5 रन दिए. उसके बाद मोहम्मद नबी और फिर नईब के ओवरों में केवल दो-दो रन निकले. 19वें ओवर में ओवर में नबी ने 4 रन दिए. विराट कोहली- 38 रन. उसके बाद 20वें ओवर में राशिद खान के पहली ही गेंद पर विराट ने एक चौका लगाया. इस ओवर में 7 रन निकले. विराट कोहली- 44 रन. विजय शंकर- 8 रन.

भारत  (11-15 ओवर)
11वें ओवर में विराट ने मुजीब को चौका लगाया. ओवर में 8 रन दिए. इसके बाद टीम इंडिया के 50 रन 12वें ओवर में पूरे हुए. उस ओवर में नईब ने ओवर में 6 रन दिए. इसके बाद मोहम्मद नबी ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए. 14वें ओवर में नईब ने इस ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा विकेट केएल राहुल का गिरा, राहुल को मोहम्मद नबी ने हजरतुल्लाह जजाई के हाथों कैच कराया. राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए. राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली- 32 रन. विजय शंकर- 1

छठे ओवर में ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए पहला चौका लगाया. उसके बाद पांचवी गेंद पर भी राहुल ने एक चौका निकाला. इसके बाद मुजीब ने इस ओवर में केवल दो रन दिए. उसके बाद 8वें ओवर में विराट कोहली ने आफताब आलम को लगातार दो चौके आए. आलम ने ओवर में 14 रन दिए. 9वें ओवर में मुजीब ने केवल दो रन दिए. गुलबदीन नईब ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए. केएल राहुल- 20 रन. विराट कोहली- 20 रन.

99 people are talking about this
भारत 9/1 (1-5 ओवर)

पहले ओवर में मुजीब ने केवल तीन रन दिए. इसके बाद आफताब आलम ने अपने पहेल ओवर में तीन रन दिए. ओवर में केएल राहुल ने बड़ा शॉट लगाने की नाकाम कोशिश की लेकिन उनका शॉट दूर गिया. तीसरे ओवर में मुजीब ने इस ओवर में केवल एक रन दिया. उसके बाद चौथा ओवर में आफताब आलम ने मेडन फेंका. 5वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर टीम इंडिया को झटका दे दिया. रोहित केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल- 7 रन. विराट कोहली- 1 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

? First score under 5️⃣0️⃣ for Rohit Sharma in

View image on Twitter
79 people are talking about this
टींम इंडिया की शुरूआत रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने की. अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर  मुजीब उर रहमान ने फेंका.

टीम इंडिया में केवल एक बदलाव हुआ है. भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं अफगानिस्तान टीम में दो बदलाव किए गए हैं. नूर अली जादरान और  दौलत जादरान नहीं खेल रहे हैं. आफताब आलम और हजरतुलाह को टीम में शामिल किया गया है. इस मैदान पर टूर्नामेंट में अब तक

मौसम और पिच
साउथैंपटन का मौसम शनिवार को साफ रहने की उम्मीद जताई गई थी और पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद बताई जा रही है. इसी मैदान पर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है. हालांकि इस मैदान पर पिछले दो

दोनों टीमों के बीच अब तक दो वनडे मैच हुए हैं इनमें एक मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि पिछले साल एशिया कप में हुआ मैच टाई हुआ था. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है.

ICC

@ICC

?? “We played badly in the last 4-5 games. We are just focusing on our cricket now.”
?? “Doesn’t matter against whom we are playing. It’s about how we play as individuals.”

?️ and Vijay Shankar spoke ahead of their game today!

Embedded video

80 people are talking about this
शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है. शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी.

टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

अफगानिस्तान:  गुलबदन नईब (कप्तान), हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान, इकराम अली खिल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *