हिटमैन के शतक से वर्ल्ड कप में भारत का धमाकेदार आगाज, अफ्रीका 6 विकेट से हारा

आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले (India vs South Africa)  में भारत ने दक्षिण अफ्रीकाको छह विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के 228 रन के दिए लक्ष्य को 47.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.  टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतक लगाया. रोहित को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैच ऑफ द मैच का खिताब मिला. टीम इंडिया के लिए धोनी ने 34, केएल राहुल ने 26 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने दो विकेट लिए. फहेलुकवायो और क्रिस मॉरिस ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी का ओवर दर ओवर लाइव अपडेट

230/4 (47.3 ओवर)
रोहित शर्मा ने 122 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 15 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने 122 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाए थे. मॉरिस ने इस ओवर में 10 रन दिए और धोनी का विकेट लिया.

213/4 (46.1 ओवर)
टीम इंडिया का चौथा विकेट एमएस धोनी का गिरा. धोनी को को क्रिस मॉरिस ने अपनी ही गेंद पर लपका. धोनी ने 34 रन बनाए.

213/3 (46 ओवर)
रोहित शर्मा ने 121 रन बनाए और एमएस धोनी ने 34 रन बनाए थे. रबाडा ने इस ओवर में 5 रन दिए.

208/3 (45 ओवर)
रोहित शर्मा ने 120 रन बनाए और एमएस धोनी ने 30 रन बनाया था इमरान ताहिर ने इस ओवर में 10 रन दिए.

198/3 (44 ओवर)
रोहित शर्मा ने 112 रन बनाए और एमएस धोनी ने 28 रन बनाया था.रबाडा ने इस ओवर में 5 रन दिए. इस ओवर में रोहित को जीवनदान भी मिला. उनका कैच डु प्लेसिस ने छोड़ा.

193/3 (43 ओवर)
रोहित शर्मा ने 107 रन बनाए और एमएस धोनी ने 28 रन बनाया था. तबरेज शम्सी ने इस ओवर में 14 रन दिए. रोहित और धोनी दोनों ने एक-एक चौका लगाया.

179/3 (42 ओवर)
रोहित शर्मा ने 100 रन बनाए और एमएस धोनी ने 21 रन बनाया था. फेहलुकवायो ने इस ओवर में 3 रन दिए.

176/3 (41 ओवर)
रोहित शर्मा ने 100 रन बनाए और एमएस धोनी ने 19 रन बनाया था. तबरेज शम्सी ने इस ओवर में 5 रन दिए. यह रोहित का 23वां शतक है. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल विराट और सचिन तेंदुलकर हैं.

टीम इंडिया 171/3 (35-40 ओवर)
रोहित और धोनी ने इन पांच ओवरों में विकेट बचाए और आराम से धीरे धीरे स्कोर बढ़ाया. रोहित अपने शतक के करीब पहुंचे. दोनों ने एक-एक चौके लगाए.

171/3 (40 ओवर)

रोहित शर्मा ने 97 रन बनाए और एमएस धोनी ने 17 रन बनाया था. मॉरिस ने इस ओवर में 3 रन दिए.

168/3 (39 ओवर)
रोहित शर्मा ने 97 रन बनाए और एमएस धोनी ने 14 रन बनाया था.फेहलुकवायो ने इस ओवर में 4 रन दिए.

164/3 (38 ओवर)
रोहित शर्मा ने 95 रन बनाए और एमएस धोनी ने 12 रन बनाया था. मॉरिस ने इस ओवर में 6 रन दिए. धोनी ने इस ओवर में एक चौका लगाया. 

158/3 (37 ओवर)
रोहित शर्मा ने 94 रन बनाए और एमएस धोनी ने 7 रन बनाया था. फेहलुकवायो ने इस ओवर में 4 रन दिए. रोहित ने इस ओवर में एक चौका लगा

154/3 (36 ओवर)
रोहित शर्मा ने 90 रन बनाए और एमएस धोनी ने 7 रन बनाया था. तबरेज शम्सी ने इस ओवर में 4 रन दिए.

टीम इंडिया 150/3 (30-35 ओवर)
32वें ओवर में केेएल राहुल के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने एमएस धोनी आए. राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 150 तक पहुंचाया. रोहित शर्मा ने 88 रन बनाए और एमएस धोनी ने 5 रन बनाया था.

टीम इंडिया 129/2 (25-30 ओवर)
इन 5 ओवरों में रोहित ने तेजी से रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने भी कुछ शॉट्स खुलकर खेले.  रोहित शर्मा ने 74 रन बनाए और केएल राहुल ने 25 रन बनाए.

टीम इंडिया  95/2  (20-25 ओवर)

यह पांच ओवर दो बातों के लिए खास रहे. एक तो रोहित शर्मा की हाफ सेंचुरी पूरी हो गई. और इसी दौरान क्रिस मॉरिस ने लगातार दो ओवर मेडिन फेंके. यहां तक आते आते रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए और केएल राहुल ने 13 रन बनाए. वहीं तबरेज शम्सी ने भी ज्यादा रन नहीं दिए.

BCCI

@BCCI

FIFTY!@ImRo45 brings up his 42nd ODI half-century ??

Live – http://www.bcci.tv/icc-cricket-world-cup-2019/match/08 

597 people are talking about this

टीम इंडिया  78/2  (15-20 ओवर)
16वें ओवर में फेहलुकवायो ने विराट कोहली को विकेट के पीछे डि कॉक के हाथों कैच कराया. विराट 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया की पारी को रोहित और केएल राहुल ने संभाला. टीम इंडिया के लिए 20वां ओवर बढ़िया रहा इसमे 10 रन आए.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

That feeling when you claim the scalp of

?

80 people are talking about this

टीम इंडिया  50/1  (10-15 ओवर)
टीम इंडिया की शुरुआत धीमी ही रही. 8वें ओवर के छोड़कर रोहित,विराट आसानी से रन नहीं बना सके. ताहिर और फेहलुकवायो ने दोनों परअच्छा दबाव बनाया. इस दौरान एक भी चौका नहीं लग सका. दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने 50 रन बनाने में करीब इतना ही समय लगाया था. लेकिन तब उनके दो विकेट गिर चुके थे.

टीम इंडिया  34/1 (5-10 ओवर)
छठे ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को झटका लगा जब शिखर धवन को रबाडा ने विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों लपकवा दिया. धवन 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रिस मॉरिस ने पारी का 7वां ओवर मेडिन फेंका. टीम इंडिया के लिए 8वां ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा टीजब  रबाडा के इस ओवर में रोहित ने दो चौके और एक छक्का लगाकर 15 रन बटोर लिए. इससे टीम पर दबाव कम हुआ. उसके बाद रोहित और विराट जल्दी में नहीं दिखे.

टीम इंडिया  13/0 (0-5 ओवर)
शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को विकेट लेने के मौके तो मिले लेकिन धवन और रोहित भाग्यशाली रहे. रोहित और धवन दोनों को ही रन बनाने में दिक्कत तो हुई ही, लेकिन वे कई बार बीच भी हुए.  दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा और क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से केवल एक चौका निकला.

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ने की वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर इमरान ताहिर ने फेंका.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम शुरू से रन बनाने में संघर्ष करती दिखी और जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद टीम बैकफुट पर दिखी. उसके बाद जैसे ही टीम के बल्लेबाजी पारी संभालने को हुए  टीम के विकेट गिरते रहे. इस तरह टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42, कप्तान फाफ ने 38, फेहलुकवायो ने 34 और कगीसो रबाडा ने 31 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक विकेट मिला.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

ICC

@ICC

India need 228 to win their opener! A fighting stand by Morris and Rabada has given South Africa something to defend.

FOLLOW LIVE ? http://bit.ly/CWC19-8 

144 people are talking about this

टीम इंडिया को जीत के लिए 228 रन बनाने हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह लक्ष्य भी टीम के लिए बहुत आसान नहीं होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अगर अच्छी बॉलिंग भी की तो उनके लिए यह स्कोर थोड़ा कम पड़ सकता है.

दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी का ओवर दर ओवर लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका 227/9 (45-50 ओवर)
आखिरी पांच ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम 35 रन ही बना सकी. मॉरिस और रबाडा ने पूरी कोशिश की कि रन ज्यादा बने लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मॉरिस आखिरी ओवर में 42 रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर ने उसन्हें आउट किया. इमरान ताहिर आखिरी गेंद पर शून्य पर आउट हुए. रबाडा 31 रन बनाकर नाबाद लौटे.

दक्षिण अफ्रीका 192/7 (40-45 ओवर)
40 ओवर के बाद क्रिस मॉरिस और रबाडा ने विकेट गिरने दिए और रनों की रफ्तार भी कुछ हद तक बढ़ाई. इस दौरान मॉरिस ने चहल को  दो छक्के लगाए. वहीं बुमराह की किफायत भी जारी रही.

दक्षिण अफ्रीका  161/7 (35-40 ओवर)
36वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने डेविड मिलर ( 31) को अपनी ही गेंद पर कैच कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. यहां से कुलदीप और चहल ने दबाव बढ़ाया. क्रिस मॉरिस और फेहलुकवायो ने रन बनाने की पूरी कोशिश की. दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार भी कराया. लेकिन 40वें ओवर में चहल ने फेहलुकवायों को धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

You can’t keep Yuzvendra Chahal out of the game!

He removes David Miller and breaks what was becoming a frustrating sixth-wicket partnership.

51 people are talking about this

दक्षिण अफ्रीका  134/5 (30-35 ओवर)
इन पांच ओवरों में बुमराह ने 31वां ओवर मेडिन फेंका. इसके बाद केदार जाधव ने एक रन दिया. फिर भुवी ने 3 रन दिए. तीनों की बढिया गेंदबाजी से इन पांच ओवरों में मिलर और फेहलुकवायो केवल 15 रन जुटा सके.

दक्षिण अफ्रीका  123/5 (25-30 ओवर)
30 ओवर तक दक्षिण अफ्रीकी टीम बैकफुट पर ही नजर आई. टीम की सफलता इतनी रही कि टीम ने पिछले 5 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया.  डेविड मिलर ने 26 रन और फेहलुकवायो ने 15 रन बना लिए थे. केदार जाधव कुलदीप, चहल और बुमराह ने रन नहीं लुटाए. वहीं मिलर और फेहलुवायो ने भी पूरा ध्यान विकेट  बचाने पर ज्यादा दिया.

दक्षिण अफ्रीका  103/5 (20-25 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका के 100 रन 25वें ओवर में ही पूरे हो सके. विकेट गिरने के सिलसिले के कारण टीम के रनों की गति बढ़ नहीं सकी. आधी दक्षिण अफ्रीकी टीम 23 ओवर तक ही पवेलियन लौट गई थी. डेविड मिलर ने 14 रन और फेहलुकवायो ने 7 रन बना लिए थे. इस दौरान कुलदीप यादव ने जेपी डुमिनी को दो के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. यहां डुमिनी ने अपनी टीम का रीव्यू भी गंवाया. कलुदीप के साथ चहल ने भी कसी गेंदबाजी की.

दक्षिण अफ्रीका  80/4 (15-20 ओवर)
15 ओवर के बाद डु प्लेसिस और डुसैन ने पारी संभालने की कोशिश की ही थी कि युजवेद्र चहल ने दोनों को 19वें ओवर में ही आउट कर दिया.  टीम इंडिया को तीसरी सफलता युजवेंद्र चहल ने रासी वैन डर डुसैन का विकेट लेकर दिलाई. डुसैन 22 रन बनाकर बोल्ड हुए. उसके बाद चहल ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को 38 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दे दिया. इस दौरान हार्दिक और चहल ने कसी हुई गेंदबाजी की.

View image on TwitterView image on Twitter

ICC

@ICC

Two in an over for Chahal, including the big wicket of ! South Africa in trouble at 80/4.

FOLLOW LIVE ? http://bit.ly/CWC19-8 

99 people are talking about this

दक्षिण अफ्रीका  56/2  (10-15 ओवर)
10 ओवर के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की पारी धीमी ही रही. टीम के 5 पचास रन 15 ओवर में ही पूरे हो सके.  15 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 26 रासी वैन डर डुसैन ने 13 रन बना लिए थे. इस दौरान डुप्लेसिस और रासी वैन डर डुसैन एक-एक चौका ही लगा सके.

दक्षिण अफ्रीका  34/2  (5-10 ओवर)
10 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 11 रासी वैन डर डुसैन ने 6 रन बना लिए थे. पहले दस ओवर में बुमराह और भुवनेश्वर की शानदार बॉलिंग का दबाव साफ दिखा. दो विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आए.  बुमराह ने छठे ओवर में जब डि कॉक को  स्लिप पर कोहली को कैच देकर आउट हुए उन्होंने 10 रन बनाए. डि कॉक की जगह रासी वैन डर डुसैन बल्लेबाजी करने आए.

दक्षिण अफ्रीका 24/2 (5.5 ओवर)
टीम इंडिया को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डि कॉक का विकेट लेकर दिलाई.  डि कॉक स्लिप पर कोहली को कैच देकर आउट हुए उन्होंने 10 रन बनाए. डि कॉक की जगह रासी वैन डर डुसैन बल्लेबाजी करने आए.

पहले पांच ओवर: दक्षिण अफ्रीका 22/1
5 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका  के लिए क्विंटन डि कॉक ने 9 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 6 रन बना लिए थे. टीम इंडिया के बोलर्स भुवनेश्वर कुमार और जस्प्रीत बुमराह ने टीम को शानदार शुरुआत दी. इन पांच ओवरों में डिकॉक, अमला और डु प्लेसिस केवल  तीन चौके लगा सके थे. तीनों के नाम एक-एक चौके रहे. चौथे ओवर में अमला को जसप्रीत बुमराह ने स्पिल पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. अमला ने 6 रन बनाए. अमला की जगह कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने आए. अपने पहले ओवर में भवी और बुमराह ने दो- दो रन दिए.

दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत क्विंटन डि कॉक के साथ हाशिम अमला ने कर रहे हैं.. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका की टीम में हाशिम अमला की वापसी हुई है. एडिन मार्करम नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम में इमरान ताहिर के अलावा तबरेज शम्सी को दूसरे स्पिनर के तौर पर  शामिल किया गया है. टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी को बेंच पर बिठाया गया है.

कहा कहा गया है पिच के बारे में
पिच पर घास अच्छी है जिसमें सफेद घास तो दिखाई दे रही है लेकिन हरी घास नहीं. गेंदबाजों को ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं है. कुछ हिस्से बिना घास के भी दिखाई दे रहे हैं. गेंद कुछ उम्मीद से हट कर व्यवाहार कर सकती है. गेंदबाजों को किछ मदद मिल सकती है लेकिन वह भी केवल शुरूआत में. इसके अलावा पिच बल्लेबाजों के लिए ज्याद मुफीद कही जा सकती है. वहीं मौसम की बात की जाए तो मैच शुरू होने से पहले साउथैंपटन में  आसमान है और धूप निकली हुई है.

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जबकि पिछेल 10 मैच में टीम इंडिया हावी
वर्ल्ड कप में दोनों ने  अब तक 4 मैच खेले हैं. इनमें से टीम इंडिया को एक मैच में जबकि दक्षिण अफ्रीका 3 मैच जीता है. पिछले 10 वनडे में भारत ने 7मैच जीते हैं. और दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच जीते हैं.   दोनों टीमों के बीच अब तक 83 वनडे खेले गए हैं. इनमें से भारत को 34 मैचों में और दक्षिण अफ्रीका को 46 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं तीन वनडे बेनतीजा रहे.

टॉप ऑर्डर पर काफी कुछ निर्भर
टीम इंडिया बल्लेबाजी की लय टॉप3 के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करती है. इन तीन में से अगर एक भी अंत तक खड़े हो जाता है तो भारत का स्कोर अच्छा होता है. बीते दो साल में यही देखा गया है, लेकिन अगर शुरू के तीनों बल्लेबाज विफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए उबरना मुश्किल होता दिखा है. ऐसे में रोहित शर्मा-शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरूआत का दारोमदार है तो वहीं विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी.

टीमें (संभावित) : 
भारत :  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा,  शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, केदार जाधव,  भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या,  जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल,  कुलदीप यादव.

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर,  हाशिम अमला, रासी वैन डर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा,  इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, जे पी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो , क्रिस मॉरिस.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *