जेटली के मंत्रिमंडल से दूर रहने के फैसले पर केजरीवाल ने किया ट्वीट, कभी आरोप लगा मांगी थी माफी

नई दिल्ली। अकसर मोदी और बीजेपी पर हमलावर रहने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सुर लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बदलते दिख रहे हैं, चुनाव परिणाम के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर ऐतिहासिक जीत के लिये नरेन्द्र मोदी को बधाई दी, अब आप संयोजक ने ट्वीट कर निवर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

केजरीवाल का ट्वीट 
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, कि उन्हें सालों से जानता हूं, भारी राजनीतिक मतभेदों के बाद भी वो हमेशा स्नेह और गर्मजोशी से मिले, केजरीवाल का ये ट्वीट पीएम मोदी को लिखे अरुण जेटली के उस लेटर के बाद आया है, जिसमें जेटली ने मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार ना करने का आग्रह किया है, उन्होने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया है।आरोप लगाकर माफी मांगी
आपको बता दें कि आप संयोजक ने 2015 में अरुण जेटली पर डीडीसीए में करप्शन के आरोप लगाये थे, जिसके बाद वित्त मंत्री ने बिना देर किये उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था, बाद में दिल्ली के सीएम ने उन्हें पत्र लिखा और कहा कि गलत जानकारियों के आधार पर उन्होने आरोप लगाये थे, उन्होने आरोप वापस लेते हुए बिना शर्त माफी मांगी थी।मोदी के नाम जेटली का खत
सॉफ्ट टिशू कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अरुण जेटली ने पीएम मोदी को खत लिखा था, उन्होने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के अपने अनुभव को शानदार कहा, साथ ही बताया कि उन्हें पहले के एनडीए सरकारों में, संगठन में भी अहम जिम्मेदारियां मिली, लेकिन फिलहाल मुझे अपने स्वास्थ्य और उपचार के लिये समय चाहिये, जेटली ने अपने पत्र में लिखा है कि आपसे औपचारिक अनुरोध करने के लिये लिख रहा हूं, कि मुझे नई सरकार में जिम्मेदारियों से दूर रखें, ताकि मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *