नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं.
इन नेताओं को किया गया फोन
सुषमा स्वराज
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
अर्जुनराम मेघवाल
जितेंद्र सिंह
रामदास अठावले
धर्मेंद्र प्रधान
रविशंकर प्रसाद
बाबुल सुप्रियो
सदानंद गौड़ा
मुख्तार अब्बास नकवी
जी किशन रेड्डी
निर्मला सीतारमण
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
कृष्ण पाल गुर्जर
सुरेश अंगादि
किरण रिजिजू
साध्वी निरंजन ज्योति
प्रह्लाद जोशी
संतोष गंगवार
राव इंद्रजीत सिंह
मनसुख मंडाविया
रमेश पोखरियाल निशंक
पुरुषोत्तम रुपाला
गिरिराज सिंह
नित्यानंद राय
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
संजय धोत्रे
सोम प्रकाश
गजेंद्र सिंह शेखावत
अर्जुन मुंडा
देबश्री चौधरी
कैलाश चौधरी
जनरल वीके सिंह
प्रकाश जावड़ेकर
सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री
मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.
शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे
अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी
जदयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जाएगा
लोक जनशक्ति पार्टी से राम विलास पासवान का मंत्री बनना तय है
अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं.
पीएम मोदी के साथ मैराथन बैठक
कैबिनेट में कौन शामिल होगा? इसका फैसला पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है. मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के बीच कई राउंड की मैराथन बैठक हुई है. मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच साढ़े चार घंटे की बैठक हुई. बुधवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई. गुरुवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली.
एनडीए और बीजेपी नेताओं के साथ मंथन
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह ने दो दिनों में जिन नेताओं से सबसे ज्यादा बार मुलाकात की है, उनमें संगठन महामंत्री रामलाल और महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल हैं. इन दोनों नेताओं के साथ मंत्रिमंडल को लेकर अमित शाह ने अपने आवास पर कई बार चर्चा की. आज भी संभावित मंत्रियों को फोन करने से पहले अमित शाह के घर पर दोनों नेता मौजूद रहे. इसके अलावा बुधवार को अमित शाह ने नीतीश कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.