वेस्टइंडीज की टीम से खोई प्रतिष्ठा हासिल करने की अपेक्षा की जा रही है लेकिन कप्तान जैसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा कि आगामी विश्व कप ‘खुद की विरासत तैयार करने का मामला है.’ वेस्टइंडीज (West Indies) का विश्व कप में शानदार इतिहास रहा है. उसने पहले दो विश्व कप (Cricket World Cup) जीते जबकि तीसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद वह लगातार आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में संघर्ष करता रहा है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ जीत से उसका मनोबल बढ़ा है.
जैसन होल्डर से पूछा गया कि क्या टीम पर खोई प्रतिष्ठा हासिल करने का दबाव है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर नहीं. यह हमारे लिए केवल अपनी खुद की विरासत तैयार करने का मामला है.’ उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर अपने इतिहास को जानते हैं कि पूर्व में खिलाड़ियों ने क्या किया. हम इसे कदम दर कदम आगे बढ़ाएंगे, हम खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे.’
जैसन होल्डर ने कहा कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने मेरे लिए काम आसान किया है. वे काफी सहयोग देते हैं. मैं उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त नहीं कर सकता. मैं जानता हूं कि उनका आगे भी मुझे सहयोग मिलता रहेगा.’ जैसन होल्डर ने कहा, ‘हमारे लिए एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहना महत्वपूर्ण है. यह अपेक्षाकृत युवा टीम है और हमारे साथ एक या दो अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह अच्छी टीम है.’
जैसन होल्डर ने मेजबान इंग्लैंड को खिताब का दावेदार बताया. होल्डर ने कहा, ‘इंग्लैंड अपने अच्छे प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम है. उसकी टीम अच्छा खेल रही है और उनसे काफी अपेक्षाएं की जा रही है. उन्हें घरेलू पिचों पर खेलने का भी फायदा मिलेगा. उन्हें दुनिया में नंबर एक होने का सम्मान मिला है. वैसे सभी टीमें बराबरी पर है. वे संतुलित हैं और कोई भी टीम किसी दिन किसी को भी हरा सकती है.’