नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के तमाम एक्जिट पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार जताये जा रहे हैं, अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर ट्वीट किया है, उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि सभी एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते हैं, ये समय है टीवी और सोशल मीडिया को बंद करने का, उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट के बाद बीजेपी समर्थक इसे वायरल करने की कोशिश कर रहे हैं।
बेहतर सरकार देंगे
प्रदेश के बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में ये पहला मौका है, जब किसी सरकार के पक्ष में ऐसी लहर हो, उन्होने कहा कि लोगों ने वोट नरेन्द्र भाई मोदी को दिया है, वो इस लहर के हीरो हैं, बीजेपी नेता ने कहा कि हम लोगों को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अच्छा काम करना होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है, कि सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी।ये केवल पोल है
वहीं पीडीपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नईम अख्तर ने एक्जिट पोल को लेकर कहा कि ये सिर्फ पोल है, हम लोगों को 23 मई का इंतजार करना चाहिये, नतीजे जो भी आये हम उसे स्वीकार करेंगे, सीपीआई- एम नेता और पूर्व विधायक यूसूफ तारिगामी ने कहा कि हम लोग परिवर्तन की ओर देख रहे हैं, हम लोगों ने सत्ता परिवर्तन के लिये खूब मेहनत की है, लेकिन जनता के जनादेश का सम्मान करेंगे।क्या कहता है एक्जिट पोल
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 6 लोकसभा की सीटें हैं, यहां यूपीए और एनडीए में कड़ी टक्कर दिख रही है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक यूपीए- 04 और बीजेपी 02 सीटें जीत सकती है, तो सी वोटर के मुताबिक दोनों तीन-तीन सीटें जीत सकती है। अब असली परिणाम 23 मई को घोषित होंगे, तो पता चलेगा कि कौन बाजी मारेगा।