पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस चरण में बिहार की राजधानी पटना में मतदान के बीच आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने हंगामा खड़ा कर दिया है. मतदान करने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने अपने बांउसर और समर्थक के साथ मिलकर एक पत्रकार को बेरहमी से पीटा. वहीं, पिटाई के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने इस बाबत एफआईआर भी दर्ज कराई है.
दरअसल, आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. मतदान के बाद पोलिंग बूथ के बार कुछ पत्रकार उनसे प्रतिक्रिया पूछने लगे. लेकिन इसी दौरान एक पत्रकार को तेजप्रताप की गाड़ी से धक्का लगने के बाद विवाद शुरू हो गया. विवाद के दौरान बाउंसर ने पत्रकार की पिटाई की, लेकिन इसी बीच वहां भीड़ में तेजप्रताप की गाड़ी का शीशा टूट गया.
इस घटना के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा है कि मेरे बाउंसरों की कोई गलती नहीं है और उन्होंने कुछ नहीं किया है. पत्रकारों ने मेरे गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है.
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने बाउंसरों के लिए पहले से चर्चा में हैं. इससे पहले अपने बाउंसरों के साथ वह विधानसभा में अवैध रूप से घुसे थे. इस बारे में अभी जांच चल रही है. इस बात पर सियासत भी शुरू हुई थी. अब एक बार फिर तेजप्रताप यादव अपने बाउसर की गुंडागिर्दी की वजह से चर्चा में हैं.
बहरहाल देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह से कार्रवाई करती है.