भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही है. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग का सफल आयोजन हुआ, लेकिन उसके कारण घरेलू क्रिकेट भी उपेक्षित न हो इस पर विचार अपरिहार्य हो गया है. इसी परिपेक्ष्य में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा रणजी कॉनक्लेव का आयोजन हुआ है. इसमें घरेलू क्रिकेट के कई पहलुओं पर विचार किया गया जिसमें रणजी ट्रॉफी में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लागू करने पर विचार करना सबसे चर्चित है.
पहले ही माना जा रहा था कि डीआरएस पर होगा विचार
घरेलू टीमों के कप्तानों और प्रशिक्षकों ने रणजी ट्रॉफी में डीआरएस लागू करने और टॉस में सिक्के के इस्तेमाल को खत्म करने के सुझाव दिए हैं. पिछले साल रणजी ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग को लेकर कई मामले उठे थे. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कॉनक्लेव में अंपायरिंग को लेकर बात की जाएगी. डीआरएस अभी तक सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही लागू किया जाता है, लेकिन बीते सीजन मैचों की संख्या बढ़ने के कारण कप्तान और प्रशिक्षकों ने मौजूदा तकनीक के साथ इसे घरेलू सत्र में लागू करने का सुझाव दिया है.
पुजारा को नॉटआउट देने पर हुआ था बवाल
बीते सीजन रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को तब नॉट आउट दिया गया था जब गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कैच कर ली गई थी. इस मैच में पुजारा ने शतक जमाया था और इससे मैच का परिणाम बदल गया था. वहीं हाल ही में आईपीएल में डीआरएस तकनीक होने के बाद भी अंपायरिंग पर सवाल उठे थे.
एक दिलचस्प सुझाव यह भी
इसके अलावा टॉस को समाप्त कर मेजबान टीम को बल्लेबाजी/गेंदबाजी चुनने की आजादी देने का प्रस्ताव भी रखा गया. और खेल के स्तर में सुधार, इसे लेकर सुझाव, गेंद की गुणवत्ता, धीमी ओवर गति जैसे मुद्दों पर भी बात हुई. घरेलू सत्र में चूंकि अब 37 टीमें हो गई हैं ऐसे में दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी को बनाए रखने को लेकर भी चर्चा हुई और इस पर कप्तानों तथा प्रशिक्षकों से सुझाव मांगे गए.
प्रक्रिया में न उलझ जाए मामला
दरअसल इस समय बीसीसीआई को एक एड-हॉक समिति चला रही है. वहीं इन तमाम सुझावों को लागू करने के लिए एक विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है. इन सुझावों को लागू करने के लिए बीसीसीआई की तकनीकी समिति का मंजूरी जरूरी होगी और इसके बाद आम बैठक में भी मंजूरी चाहिए होगी. इन दोनों में से कोई भी समिति इस समय असित्तव में नहीं हैं. ऐसे में ये सुझाव कब तक लागू हो पाएंगे यह कहने की स्थिति में कोई भी नहीं है.
क्या कहा कोषाध्यक्ष ने
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट का पूरा ढांचा घरेलू क्रिकेट, खिलाड़ियों, कप्तानों, प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ और राज्य संघों पर टिका हुआ है. इन सभी का रोल उतना ही अहम है जितना उन खिलाड़ियों का जो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.” उन्होंने कहा, “कॉनक्लेव का मकसद खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की बातों को सुनना था. हम उनके सुझावों की कद्र करते हैं.”