दिल्ली में मतदान के बाद कुमार विश्वास ने याद दिलाया, शिशुपाल के पूर्ण राजनैतिक वध में अब दो सौ दिन और

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 6ठें चरण में दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान हो चुका है, सातों सीटों पर आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जहां बीजेपी और कांग्रेस पर हमले बोल रहे हैं, तो आप के बागी नेता कुमार विश्वास का भी कटाक्ष जारी है, ट्विटर के जरिये कुमार खुलकर केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं, हालांकि वो केजरीवाल का नाम लेने से बच रहे हैं, दिल्ली में मतदान के बाद भी कुमार विश्वास ने हमला बोला है।

कुमार विश्वास का ट्वीट
कुमार विश्वास ने दिल्ली में मतदान के बाद ट्वीट किया है, गुरु-मित्र-कवि और राष्ट्र को धोखा देने वाले के साथ जो किया जाता है, आज ठीक वैसा करने के लिये आभार दिल्ली, शिशुपाल के पूर्व राजनैतिक वध में सिर्फ लगभग दो सौ दिन और, इस बार चाणक्य जंगल नहीं जाएगा, जय हिंद।इससे पहले भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि बीते सप्ताह कुमार विश्वास ने केजरीवाल और शीला दीक्षित के बीच चल रहे ट्विटर वॉर पर भी कटाक्ष किया था, उन्होने बिना नाम लिये केजरीवाल पर झन्नाटेदार तंज कसा था, हालांकि ना तो शीला दीक्षित और ना ही केजरीवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी।केजरीवाल-शीला दीक्षित आमने-सामने
मतदान से ठीक पहले 11 मई को केजरीवाल और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ट्विटर पर भिड़ गई, दरअसल दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में केजरीवाल चिंता करना बंद करे, वो अफवाह ना फैलाये, इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, कि मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ कहा, मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गो की इज्जत करना सिखाया है, भगवान आपको अच्छी सेहत और लंबी उम्र दे, साथ ही केजरीवाल ने उनसे पूछा कि आपके घर भोजन करने कब आऊं।कुमार का तंज
कुमार ने केजरीवाल के इस ट्वीट को रि-ट्वीट कर लिखा, कि बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आपने दरवाजा नई खोला, नही तो, मालूम हो कि दिल्ली में केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन शीला दीक्षित गठबंधन के लिये तैयार नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *