श्रीलंका में सोमवार रात से लगेगी इमरजेंसी, राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन ने की घोषणा

श्रीलंका। श्रीलंका के गिरजाघरों और पांच-सितारा होटलों में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए आत्मघाती हमलों के बाद देश में अपातकाल लगाया जाएगा. श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन सोमवार को आधी रात के बाद देशव्यापी आपातकाल की घोषणा करेंगे.

बता दें कि रविवार को आठ बम धमाकों में छह भारतीयों समेत 290 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हमले में करीब 500 अन्य लोग घायल हो गए. वहीं श्रीलंकाई पुलिस ने इन सीरियल ब्लास्ट के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए लोगों से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

ANI

@ANI

Reuters: Sri Lankan President Maithripala Sirisena to declare nationwide emergency from midnight on Monday following Easter Day blasts

54 people are talking about this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *