लखनऊ/नॉएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा सीटों पर हो रहा है. इस दौरान नोएडा के सेक्टर 15ए स्थित एक पोलिंग बूथ के पास चुनावी गाड़ी में ‘नमो फूड्स’ की थाली बांटे जाने की खबर आई. जानकारी के मुताबिक, इसी बूथ पर बीजेपी के प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने वोट डाला. फूट पैकेट के ऊपर हिंदी में बड़ा अक्षरों में नमो फूड लिखा हुआ था, जिसके बाद जमकर बवाल मचा. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मीडिया में खबर आने के बाद हमें इस बारे में जानकारी हुई है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी बीआर तिवारी ने कहा कि नमो फूड नाम की एक पुरानी दुकान है, जो सेक्टर 2 में पिछले करीब 10 सालों से है. जिसे मीडिया में अलग-अलग तरीके से पेश किया गया है.
वहीं, गौतम बुद्ध नगर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के पोलिंग अधिकारियों को नमो फूड बांटे जाने से इनकार किया है. एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा यह बात झूठी फैलाई गई कि गौतमबुद्ध नगर में कुछ पुलिस जवानों को नमो फूड पैकेट बांटे गए और ये किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा वितरित किए गए. ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये बिल्कल गलत किसी ने तथ्य पेश किए हैं.
➡️आज दिनांक 11-04-2019 को नमो फूड वाली खबर के संबंध में @sspnoida द्वारा दी गयी बाइट #NoidaPolice @Uppolice @igrangemeerut @adgzonemeerut @ceoup @dgpup pic.twitter.com/LMf9yNrwaQ
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) April 11, 2019
जानकारी के मुताबिक, नमो फूड कॉर्नर नोएडा सेक्टर 2 में है. ये फूड कॉर्नर जोमेटो में भी उपलब्ध है. पैकेट में न मोदी की फोटो है न ही बीजेपी लिखा है. बताया जा रहा है कि नम: शिवाय की वजह से फूड कॉर्नर का नाम नमो रखा गया है.
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में गुरुवार (11 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता की किस्मत दांव पर लगी है. कांग्रेस ने अरविंद कुमार सिंह को जबकि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने यहां बसपा के सतवीर नागर उम्मीदवार हैं.