नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपने दस्ते में लौट आए हैं. हालांकि वे अभी भी चार हफ्ते की छुट्टी पर हैं. मंगलवार को सूत्रों ने उनके अपने दस्ते में वापस आने की जानकारी दी.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि वर्तमान ने चेन्नई स्थित अपने घर जाने के बजाय श्रीनगर स्थित अपने दस्ते में लौटना उचित समझा. बताया गया कि चार हफ्तों की छुट्टी के बाद एक मेडिकल बोर्ड वर्तमान की फिटनेस की जांच करेगा. इसकी मदद से वायु सेना के शीर्ष अधिकारियों को यह फैसला लेने में मदद मिलेगी की अभिनंदन फिर से लड़ाकू विमान उड़ा पाएंगे या नहीं.
बीती 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच हुए हवाई संघर्ष के दौरान अभिनंदन वर्तमान का विमान मिग-21 बाइसन क्रैश कर गया था. उसके जमीन पर गिरने से पहले ही वर्तमान कॉकपिट से निकल गए थे. लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि पैराशूट भारत की जमीन पर आने के बजाय पाकिस्तानी सीमा के भीतर उतरा. पाकिस्तानी सेना द्वारा उन्हें पकड़े जाने की खबर सामने आने के बाद दोनों देश समेत पूरी दुनिया में खलबली मच गई थी. हालांकि अगले ही दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन को रिहा करने का एलान कर दिया. उसके बाद एक मार्च की रात को अभिनंदन को रिहा कर दिया गया.